राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखीमपुर खीरी। मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। सड़कों पर भरे पानी में चलकर वह गांवों तक पहुंची। बाढ़ पीडि़तों को खाद्यान्न किट का वितरण करने के साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ से चौपट हुई फसलों का सर्वे कर समय से किसानों को मुआवजा दें।



मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व एडीएम संजय कुमार सिंह तहसील धौरहरा के बाढग़्रस्त इलाके लुधौनी व मड़वा पहुंची। ग्रामीणों से बात कर उन्होंने हर संभव सरकारी मद्द दिलाने का आश्वासन दिया। स्थानीय अधिकारियों से कहा कि सभी को खाद्यान्न किट का वितरण कराया जाए। ग्रामसभा की खुली बैठक में मुआवजा पाने वालों की सूची पढ़ी जाए। सुनिश्चित कराए कि कोई भी प्रभावित कृषक कृषि निवेश पाने से वंचित न रहने पाए। आयुकत ने  बाढ़ की विभीषिका में छप्पर, घर, मकान में हुए नुकसान का भी सर्वे करान के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई महकमें के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कटान की समस्या से निपटने के लिए एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए कटान निरोधक कार्य भी कराए जाएं।