राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। शहर की यातायात व्यवस्था को सही करने व ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कार्यालय पर एक बैठक हुई। जिसमें मंडलायुक्त ने कहा कि कैसरबाग बस अड्डïे से तमाम बसें घनी आबादी वाले क्षेत्र से संचालित हो रहीं थी। जिससे जाम की समस्या से जूझना पड़ता था।
लिहाजा इस समस्या से बचने के लिए बसों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया था। अब जानकारी में आया है कि बसें फिर से घनी आबादी वाले क्षेत्रों से निकल रही हैं। लिहाजा इस पर अंकुश लगाते हुए बसों को डायवर्ट रूट से ही गुजारा जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाए। अधिकतर हादसों के पीछे नियमों का पालन न होने की वजह सामने आ रही है। साथ ही उन्होंने अपर नगर आयुक्त को आदेश दिए कि चौराहों पर आड़े-तिरछे खड़े रहने वाले ठेलों को वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जाए। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी नगर निगम की टीम लगातार अभियान चलाए। सिटी ट्रांसपोर्ट की बसें अगर निर्धारित स्थल पर नहीं रुकती हैं तो उनका चालान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल कुमार व अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
0 Comments