राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। बिजली विभाग में कार्यरत लाइटमैन काम करते समय ट्रांसफार्मर से चिपक गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गर्ई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं विभागीय अधिकारी मृतक की बिजली विभाग में तैनाती होने से इंकार कर रहे हैं।
पाली के बिरहाना निवासी मंजेश कश्यत बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम करता था। फाल्ट होने पर मंजेश थाना पाली व डाकबंगले के पास ट्रांसफार्मर में कुछ काम करने लगा था। बतााते हैं कि काम करते वक्त अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई। जिससे मंजेश ट्रांसफार्मर पर से चिपक गया। क्षेत्रीय लोगों ने जब उसे छटपटाते देखा तो आनन-फानन में उसे छुड़ाया। इसके बाद सभी मंजेश को सीएचसी ले गए, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
0 Comments