राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बेनीगंज/हरदोई। मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत, सांडी विधायक प्रभाष कुमार व बालामऊ विधानसभा विधायक रामपाल वर्मा के निज निवास शाहपुर गांव मे दधि महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर से आए कलाकारों ने आकर्षक झाकियां दिखाकर सभी का मन मोह लिया।



दधि महोत्सव में बेनीगंज, संडीला, अतरौली, बालामऊ और गौसगंज समेत कई गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की। जिसमें लखनऊ व सीतापुर से आए कलाकारों ने भजन सुनाएं। ...राधे-राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो...भज ले प्रभु का नाम..आदि भजन सुनाकर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कानपुर से आए कलाकारों ने आकर्षक झांकियां दिखाकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर संदीप वर्मा, निर्भय वर्मा, अरजीत वर्मा, अभिषेक वर्मा, मनीश रावत, बबलू परिहवा, गुड्डू सिंह, उमेश श्रीवास्तव, सिद्धांत सिंह, प्रदीप वर्मा, भूपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।