राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। गणेश महोत्सव के दूसरे दिन गजानन सेवा समिति की ओर से गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। 



बच्चों ने सुरील आवाज में भजन सुनाकर माहौल को पूूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। प्राइमरी वर्ग में अमोघ, रिचिक, जूनियर वर्ग में परीलाल, अदिति मिश्रा, संकल्प दुबे, हर्षाली अवस्थी और वेदांत समेत सात ने बाजी मारी। जबकि सीनियर वर्ग में सरस्वती, आन्या, सुमित, देवांश, शुभम और संध्या सहित 18 बच्चे अव्वल रहे। निर्णायक भूमिका में रवि तिवारी व परितोष अवस्थी रहे।



 इस मौके पर आलोकिता श्रीवास्तव, नवल किशोर, अभिलाष गुप्ता, सृष्टि मिश्रा, दिव्यांशी, कर्ण सिंह, पंकज चतुर्वेदी, प्रभाकर पाठक, जेके सेठ, कुलदीप द्विवेदी व पंकज अवस्थी आदि मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि कल 9 सितंबर को भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें जयपुर की मशहूर भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी शिरकत करेंगी।