राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने शुक्रवार को पेंशनर्स के अलावा व्यापारियों के साथ बैठक की। पेंशनर्स की समस्याएं सुनने के साथ ही हरसंभव निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वह सड़कों पर अतिक्रमण न फैलाएं। जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिल सके। अगर कोई व्यापारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यापारियों की समस्याएं भी सुनीं। 



बैठक में एएसपी शिवराज सिंह ने पुलिस पेंशनर्स को यूपी पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही सवेरा योजना के संबंध में जानकारी दी। कहा कि इस योजना के तहत 112 वरिष्ठ नागरिकों के देखभाल की जिम्मेदारी विभाग द्वारा ली जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी नौकरी से रिटायर हुए हैं, सेवा से नहीं। अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाएं रखने में पहले की तरह ही विभाग का सहयोग करें। बाद में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में व्यापारियों को सुरक्षा देने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। खासतौर पर शहर में लगने वाले जाम का मुद्दा उठा। जिस पर एएसपी ने कहा कि व्यापारी पुलिस का सहयोग करें और सड़कों पर अतिक्रमण न करें। अगर वह ऐसा करते हैं मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। अगर शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी तो कारोबार भी बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को साइबर अपराध के तरीकों व उससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई । इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र, निरीक्षक यातायात राजेश चन्द्र मिश्रा,  प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठï हरिश्चन्द्र वर्मा  आदि मौजूद रहे।