राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।।
हरदोई। बाघ के बाद अब जिले में भेडिय़ों की भी हलचल देखने को मिल रही है। चारा काटने जा रहे किसान पर भेडि़ए ने हमला कर दिया। जिससे किसान घायल हो गया। शोर मचाने पर जब ग्रामीण आए तो भेडिय़ा फरार हो गया। किसान को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुर नौसारा मोहल्ले के रहने वाले नेवाराम किसान है। सोमवार को शाम वह जानवरों के लिए चारा लेने खेतों की ओर गए थे। बताते हैं कि घास काटते समय अचानक गन्ने के खेत से निकलकर आए भेडि़ए ने नेवाराम पर हमला कर दिया। उन्होंने बचने का प्रयास किया लेकिन भेडि़ए ने उनका पैर दबोच लिया। बचाव के लिए शोर मचाया तो तमाम ग्रामीण आ गए। जिस पर भेडिय़ा भाग गया। इस हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत हैं। उनका कहना है कि पहले बाघ का आतंक था अब भेडि़ए भी जंगलों में घूम रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली जानवरों को पकडऩे की मांग की है।
0 Comments