राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक लखनपुरी में श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। रामकथा की तैयारियों को लेकर मोती महल लॉन में एक बैठक हुर्ई। 



जिसमें प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अशोक बाजपेई ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भव्य तरीके से इस कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अयोध्या के विश्व विख्यात स्वामी राघवानंद जी महाराज शिरकत करेंगे। करीब एक सप्ताह तक श्रीराम कथा महोत्सव में भक्ति की बयार बहेगी। बैठक में मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसायटी के महामंत्री राजेश सिंह, पूर्व आईएएस अधिकारी कैप्टन एसके द्विवेदी, आचार्य डॉॅॅ.सप्तर्षि मिश्र और हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजीव पांडेय आदि मौजूद रहे।