राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मिर्जापुर। जिले में हुए भीषण सडक़ हादसे में दस मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे। हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास हुआ। भदोही से वाराणसी की ओर जा रही ट्रैक्टर टा्रली को पीछे से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। ट्राली पर वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के 13 मजदूर सवार थे। सभी छत की ढलाई का कार्य करने के बाद भदोही से वाराणसी जा रहे थे। जिसमें दस की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया है। वहीं हादसे की जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने व घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments