राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशियों के चयन के बाद अब दोनों पार्टियां चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इस बीच उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 



अंतिम दिन करीब 78 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। नौ सीटों पर कुल 149 प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक नामांकन मीरापुर सीट पर हुए। इस सीट से 34 प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोंकते हुए अपना नामांकन कराया हैै। जबकि सबसे कम प्रत्याशी अलीगढ़ की खैर सीट पर हैं। इस सीट पर केवल छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट और गाजियाबाद सीट से 19-19 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 10, कानपुर की सीसामऊ सीट पर 11, प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 19 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जबकि अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 14 और मिर्जापुर की मझवां सीट पर 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराते हुए अपनी दावेदारी पेश की है।