राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा व लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने महानगर में बनने वाली सात सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। यह पूजन मांटफोर्ट स्कूल तिराहा के पास हुआ। अब महानगर में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कील के तहत प्रथम चरण में 186.46 करोड़ रुपए की लागत से लखनऊ महानगर में सात नवीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चारण, शंख ध्वनि और हवन के साथ भूमि पूजन किया गया। इन सड़कों के निर्माण से एकीकृत हरित सड़कों का विकास होगा। कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ कॉस्ट इफेक्टिव ग्रीन सड़क का निर्माण होगा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि कालिदास चौराहा से सिविल हॉस्पिटल होते हुए अटल चौक तक और डीएसओ चौराहा से लखनऊ चिडय़िाघर तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा (मंदिर मार्ग), क्लासिक रेस्टोरेंट से महानगर बॉयज स्कूल तक, आस्था हॉस्पिटल से हनुमान मंदिर तक, यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धाम रोड वाया आरएलबी रोड चौराहा (कालाकांकर रोड) तक, भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पुरानिया अलीगंज रोड से सुलभ शौचालय, सावित्री अपार्टमेंट होते हुए मामा रोड तक और सावित्री अपार्टमेंट से कुर्सी रोड पेट्रोल पंप तक, ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर वाया विंध्याचल मंदिर से बाटी चोखा रेस्टोरेंट तक, इग्नू रोड चौराहे से एलन हाउस स्कूल तक और रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा रायबरेली मेन रोड तक की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मंत्री एके शर्मा ने बताया कि महंगाई के दौर में भी पांच वर्षों से प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं। लोगों को सस्ती और पर्याप्त बिजली देने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर सरोजनीनगर विधायक के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सुनील शंखधर, पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, संजू अवस्थी, मान सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments