राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

प्रयागराज। हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ इस बार प्रयागराज में हो रहा है। यह महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव होता है। इस महाकुंभ में पूरे देश से लाखों श्रद्घालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। 29 जनवरी से 8 मार्च तक होने वाले महाकुंभ को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर शासन स्तर तक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 



प्रयागराज आने वाले श्रद्घालुओं को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए स्पेशल बस व ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रविवार को इस महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। हनुमान मंदिर कॉरीडोर का निरीक्षण कर बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ के लोगो यानि प्रतीक चिन्ह, वेबसाइट व एप को लांच किया। वेबसाइट व एप के माध्यम से बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को आवास, स्थानीय परिवहन, पार्किंग व घाटों तक आने-जाने वाले रास्तों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके अलावा मेले में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी भी इसमें मिल जाएगी। लांचिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट के जरिए संगम स्थल का निरीक्षण किया। घाट और वहां पर होने वाली आरती की व्यवस्थाओं को चेक किया। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों से अभी तक हुई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत कई मंत्री व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।