राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
रानीखेड़ा। बाबा नीम करौली संत सेवा शिव आश्रम रानीखेड़ा धाम में चल रहे 24वें श्री शतचंडी महायज्ञ में दूर-दराज से आने वाले संत-महात्माओं की कृपा बरस रही है। महायज्ञ में कोने-कोने से आने वाले महात्मा सनातन का प्रचार करने के साथ ही अपने अनुभव भी बता रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को चित्रकूट धाम वृंदावन से पधारे संत संतोष दास महाराज ने अपने अनुभव साझा किए। यहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर परम पूज्य संत बच्चा बाबा जी महाराज से भी मुलाकात की। संत संतोष दास महाराज ने कहा कि यह शतचंडी महायज्ञ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के महत्वपूर्ण अनुष्ष्ठानों में शामिल हैं। आगामी वर्ष 2025 में होने वाला यह शतचंडी महायज्ञ देश पर होने वाला बड़ा धार्मिक अनुष्ष्ठान होगा। उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान में परम पूज्य बच्चा बाबा जी महाराज के सानिध्य में आपसी सहयोग और सनातन का इतना भाव होगा कि पूरे देश में इसकी चर्चा होगी।
0 Comments