राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बघौली। जिला कृषि अधिकारी हरदोई डॉ. सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि किसानों के लिए शासन ने खुशखबरी दी है। किसानों को अक्टूबर से दिसंबर तक होने वाली फसलों के बीच आधे दाम पर दिए जाएंगे। 



डॉ. सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि सभी ब्लॉकों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज भेजे जा रहे हैं। जिससे किसानों को आसानी हो सके। बीज लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी की फोटो कापी लाना आवश्यक है। पीओएस मशीन से बीज खरीदते समय किसानों को 50 फीसदी ही मूल्य अदा करना होगा। मशीन पर किसानों का अंगूठा लगाया जाएगा।