राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। आशियाना परिवार लखनऊ की ओर से नवरात्र के मौके पर कन्याओं का पूजन किया गया। आशियाना सेक्टर स्थित श्री जगदंबेश्वर महादेव शिव मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉॅ. दिनेश शर्मा पहुंचे। विशिष्टï अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेई मौजूद रहे। 



कार्यक्रम के शुभारंभ में माता की विधि विधान से आरती की गर्ई। इसके बाद 51 कन्याओं को जिमाया गया। पूजन-अर्चन के बाद कन्या भोज कराया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आशियाना परिवार लखनऊ की एक प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था है। इसकी ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इस मौके पर भाग्योदय फाउंडेशन प्रमुख आचार्य राम महेश मिश्र, कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद हरदोई के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, महेश गोयल, शर्मिला सिंह और आरडी द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।