राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

शाहाबाद-हरदोर्ई। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर एक बार फिर से परेड करार्ई। एक बार फिर सभी ने अपराध से तौबा करने की कसम खाई। हालांकि परेड में रसूखदार हिस्ट्रीशीटर नजर नहीं आए। कहा जा रहा है कि कुछ हिस्ट्रीशीटरों को सत्ताधारियों का संरक्षण प्राप्त है। 



कोतवाली में शुक्रवार की शाम क्षेत्र के 130 हिस्ट्रीशीटरों में 60 पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने सभी की कोतवाली परिसर में परेड कराने के साथ ही अपराध से दूर रहने की कसम खिलार्ई। कोतवाल ने कहा कि एक बार अपराध से दूर हो गए हैं तो दोबारा इस दलदल में न आएं। बेहतर जीवन जीकर समाज को अच्छा संदेश दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपने कोई अपराध न किया होता तो आज थाने में आकर हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि इस परेड में रसूखदार हिस्ट्रीशीटर नजर नहीं आए।