राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण व पुल का मुद्दा उठाया।

विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्रा नदी पर बने पाली पुल से नदी तक जाने के लिए सीढिय़ां बनवाने का प्रस्ताव रखा।  माननीय विधायक सांडी प्रभाष कुमार ने केहरमऊ पुल के निर्माण पर जोर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विधायिका संडीला अलका सिंह ने बड़ीडांडा व महुआडांडा के मार्गो का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर रखा। विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू ने बेरिया घाट मार्ग का मुद्दा रखा।



जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करायें। लोक निर्माण विभाग को संडीला के गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण करवाने व मल्लावां के गेस्ट हाउस को जल्द सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 250 से अधिक आबादी वाले हर गांव में संपर्क मार्ग बनाया जाए। सदर तहसील के चन्दहा व सवायजपुर तहसील के उमरिया गाव में चकरोड के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी धर्मवीर सिंह पन्ने आदि मौजूद रहे।