राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।।

हरदोई। बघौली कस्बे में संचालित श्री जय नारायण इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर ने बच्चों को साइबर क्राइम के बारें में जानकारी दी। 



बच्चों को हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जानकारी दी। कहा कि इन नंबरों पर संपर्क कर वह पुलिस की मद्द ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पिंक शिकायत पेटिका रखवाने की बात कही। ताकि बच्चे अपनी शिकायत व सुझाव लिखकर उस पेटिका पर डाल सकें। अंत में संचालक विपिन गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर थानेदार को सम्मानित किया।