राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

सांडी। कस्बा स्थित मां मंगला देवी प्रांगण में शारदीय नवरात्र के मौके पर जवाबी-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक कीर्तन सुनकर भक्त झूम उठे। 



वहीं जवाबी कीर्तन से पहले दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य अभिमन्यू तिवारी व यजमान अजय गुप्ता ने माता की आरती की। इसके बाद जवाबी -कीर्तन करने आए कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इलाहाबाद से आए पुरुष कलाकार रणजीत राज ने भगवान गणेश की वंदना के साथ जवाबी-कीर्तन का आगाज किया। छतरपुर से आई महिला कलाकार दुर्गेश नंदनी ने मां के सभी रूपों को भजनों के माध्यम से श्रोताओं के बीच आकर्षक तरीके से रखा। इसके बाद विभिन्न माता के गीतों के अलाव फिल्मी गीतों के साथ ही पूरी रात कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान श्रोता भी तालियां बजाकर गायक कलाकारों की हौसला आफजाई करते रहे। बाद में समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बबला रस्तोगी, प्रभुदयाल गुप्ता, हरिप्रकाश शुक्ला, हिमांशु सक्सेना, अंशू गुप्ता आदि मौजूद रहे।