राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहाबाद-हरदोर्ई। श्री नवदुर्गा पूजन महोत्सव समिति द्वारा मां ज्वाला की अखंड ज्योति शाहाबाद कस्बे लाई गई। जिसका भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया। इसके बाद ज्योति को पंडाल में स्थापित किया गया। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गर्ई।



मां ज्वाला की अखंड ज्योति आने के बाद पूजन समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गर्ई। जिसमें मां की ज्योति के अलावा कलश, श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी, मां दुर्गा जीव काल भैरव के स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा मोहल्ला अल्लापुर से शुरू होकर बस स्टैंड, गुलाब बैंड चौराहा और घासमंडी तिराहा होते हुए पंडाल तक पहुंची। जगह-जगह भक्तों ने मां की ज्योति व शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। यहां पर पुरोहितों ने विधि विधान से मां ज्वाला की ज्योति के अलावा विभिन्न प्रतिमाएं स्थापित की। इसके बाद दुर्गा पूजा व महोत्सव का शुभारंभ हो गया। गुरुवार की शाम को श्री हनुमान चालीसा का पाठ के अलावा भजन संध्या व रामलील का मंचन किया गया।