राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। वृद्घावस्था पेंशन के आवेदनों के सत्यापन में मिली लापरवाही पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खंड विकास अधिकारी पिहानी की कड़ी फटकार लगाई। जबकि विकास खंड टोडरपुर में एक भी मामला लंबित न मिलने पर उन्होंने वहां के जिम्मेदारों की पीठ थपथपाई। 



गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य मुद्दा वृद्घावस्था पेंशन का रहा। जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्घावस्था पेंशन के किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए। आवेदनों के सत्यापन में बेवजह देरी न हो। लंबित प्रकरणों के कारण सीएम डैशबोर्ड पर रैकिंग खराब होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। समीक्षा के दौरान विकास खंड पिहानी में पेंशन से संबंधित कई प्रकरण लंबित मिले। जिस पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को फटकारते हुए समय से प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ सौैम्या गुरूरानी आदि मौजूद रहीं।