राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

सवायजपुर। नवरात्र के अंतिम दिन सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोड़ीथर में शरारती तत्वों ने माता दुर्गा की मूर्ति खंडित कर दी। शुक्रवार को जब भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मूर्ति खंडित देखी। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। 



मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। नवरात्र के मौके पर मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन और सीओ रवि प्रकाश भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू भी आ गए। उन्होंने घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपियों को पकडऩे की मांग की। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के एक व्यक्ति पर शक जताया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।