राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। राजधानी में खाकी पर सवालिया निशान लगने का एक और मामला सामने आया है। दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस एक युवक को थाने ले आई। पुलिस कस्टडी में युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 



मामला लखनऊ के चिनहट थाने का है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का तालाब में दो पक्षों में विवाद हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष के मोहित पांडे को थाने ले आई। बताते हैं कि पुलिस कस्टडी में मोहित की हालत काफी खराब हो गर्ई। जानकारी होने पर पुलिस वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने मोहित पांडे को अस्पताल भेजा, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की मामला सामने आने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल परिजनों ने खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी थी।