राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार यूपी के बहराइच से जुड़े हैं। वारदात में शामिल एक शूटर बहराइच जिले का बताया जा रहा है। हत्या के बाद पकड़े गए दो शूटरों के खुलासे के बाद पुलिस की टीमों ने स्थानीय खुफिया तंत्र के साथ मिलकर बहराइच में डेरा डाल दिया हैै।
ब्रांदा से विधायक व मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी शनिवार की रात अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय गए थे। रात करीब सवा नौ बजे जब वह कार्यालय से बाहर आए तो तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसा दी। एक गोली सीने व दो गोली पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने यूपी और हरियाणा के एक-एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा फरार हो गया। इस वारदात के पीछे लारेंस विश्नोई गैंग का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मर्डर के तार यूपी के बहराइच जिले से जुड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फरार आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम यूपी के बहराइच का बताया जा रहा है। यह खुलासा होने के बाद मुंबई से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट हो गया। आरोपी की तलाश में टीमों ने बहराइच में डेरा डाल दिया हैै। वहीं शिव कुमार के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा पुणे में मजदूरी करता था। वह मुंबई कैसे पहुंचा और क्यों घटना को अंजाम दिया, इसके संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय खुफिया तंत्र के साथ मिलकर शिव कुमार की गिरफ्तारी के लिए पूरा रिकार्ड खंगाल रही है।
0 Comments