राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

मुजफ्फरनगर/लखनऊ।  प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने उद्योग जगत कि दिग्गज स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्घांजलि दी। 



गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में शोकसभा का आयोजन किया गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्व. रतन टाटा के निधन को राष्ट्र के लिए अपार क्षति बताया। कहा कि रतन टाटा  का जीवन एक वटवृक्ष की भांति था। जिन्होंने अपने साए में शिक्षा और सेवा के अनगिनत क्षेत्रों को पोषित करता रहा। उनका जाना एक ऐसा शून्य है, जिसे भर पाना असंभव है। उनकी सोच और दृष्टिकोण ने देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। शोक सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जिले के प्रमुख उद्योगपतियों, अधिकारियों और छात्र मौजूद रहे।