राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी। धान खरीद को लेकर चल रही तैयारियों की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने समीक्षा की। उन्होंने धान क्रय केंद्रों में समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि धान लेकर आने वाले किसानों से केंद्रों में मौजूद कर्मचारी सभ्यता से पेश आएं।
उन्होंने कहा कि खरीद के लिए सभी उपकरण, किसानों के बैठने की व्यवस्था और पेजयल आदि के इंतजाम पूरे कर लिए जाए। यह खरीद व्यवस्था आनलाइन है। लिहाजा जानकार कर्मचारियों को केंद्र पर नियुक्त किया जाए। जीपीएस युक्त वाहनों से मिलों को धान भेजा जाना है। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद जिले में एक अक्टूबर से शुरू होगी। अभी तक 599 कृषकों का पंजीयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 135 धान क्रय केंद्र अनुमोदित किए गए हैं। जिसके सापेक्ष 98 धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल ने कार्यशाला में धान खरीद से संबंधित जरूरी जानकारी को पीपीटी के माध्यम से दी। डीएम ने स्थानीय अवकाश एवं द्वितीय शनिवार के अवकाश में क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह, पीसीयू के जिला प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, यूपीएसएस के जिला प्रबंधक वेद प्रकाश निगम, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अतुल चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 Comments