राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

गोरखपुर। विजयदशमी के पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की भांति गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्रीनाथ की पूजा की। बाद में सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में प्रतिष्ठिïत सभी देव विग्रहों का भी विशिष्ट पूजन किया। 



दशहरा के पर्व पर शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के शक्तिपीठ में पहले मां जगत जननी की पूजा की। इसके बाद गोरखनाथ जी के समक्ष हाजिरी लगाई। इसके बाद उन्होंंने गुरू गोरखनाथ जी की आरती उतारी। सीएम ने मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश में सुख-समृद्घि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल और डमरू आदि की गूंज मंदिर परिसर पर गूंजती रही।