राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरियावां। डीसीएम श्रीराम शुगर इकाई हरियावां ने क्षेत्र के गन्ना किसानों को दीपावली का तोहफा दिया है। 25 अक्टूबर से पेराई सत्र शुरू होने के बाद मिल प्रबंधन ने 27 अक्टूबर तक गन्ने का भुगतान कर दिया। मिल ने करीब 484 लाख रुपया किसानों के खाते में भेज दिया है।
गन्ना भुगतान करने के मामले में यह मिल प्रदेश में पहले नंबर पर है। भुगतान होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उनका कहना है कि वह भी दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे। चीनी मिल इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने बताया कि प्रयास है कि आगे भी समय से किसानों को गन्ने का भुगतान हो सके। उन्होंने किसानों से अपना संपूर्ण गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति करके अपना बेसिक कोटा बढ़ाने की अपील की। महाप्रबंधक गन्ना संदीप सिंह ने शरदकाल में अधिक से अधिक ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने की अपील की।
0 Comments