राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

सीतापुर। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नैमिषारण्य क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कुछ कार्र्याे की प्रगति धीमी होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी दिखाई। कहा कि मैन पॉवर बढ़ाकर इन कार्यो को समय से पूरा कराया जाए। 



नैमिषारण्य स्थित निरीक्षण भवन में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि भूमि का समय से अधिग्रहण कर उनको कार्यदायी संस्था को दिया जाए। ताकि समय से कार्य पूरे हो सकें। भूमि अधिग्रहण के बाद मालिक को मानक के अनुसार मुआवजा भी दिया जाए। साथ ही कहा कि कार्यदायी संस्था अपने-अपने प्रोजेक्ट एक-दूसरे से साझा करें। ताकि कमियों को समय से दूर किया जा सके। उन्होंंने कहा कि नैमिषारण्य क्षेत्र का पौराणिक महत्व है। लिहाजा पथ प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाए। कॉरिडोर में बैठने हेतु समुचित बेंच, डस्टबिन, टायलेट, पेयजल, साइन बोर्ड आदि के प्रबंध किए जाएं। 84कोसीय परिक्रमा मार्ग से संबंधित कार्यों को भी समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिये। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने भी विकास कार्यो के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद नैमिषारण्य स्थित राजघाट में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बाद में विकास भवन में सीडीओ के नवनिर्वाचित कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सीडीओ निधि बंसल, एडीएम वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम मिश्रिख पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।