राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

प्रयागराज। 12 साल बाद प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस व मदिरा की बिक्री नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने प्रतिबंध के बाद भी बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।



 सीएम का कहना है कि महाकुंभ के दौरान सनातन भावनाओं का सम्मान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि सरकार सनातन परंपरा के सम्मान के लिए समर्पित है। इसके अलावा उन्होंने गोवंश संरक्षण के लिए संत समाज से आगे आने की अपील की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में संत-सन्यासियों की समाधि के लिए भूमि आरक्षित करने की भी बात कही है।