राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई मरम्मत के लिए गैराज में खड़े दो ट्रकों में आग लग गर्ई। चंद मिनट में आग ने दोनों ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 



शाहजहांपुर रोड पर कमलेश शर्मा बॉॅडी मेकर के नाम से ट्रकों का गैराज है। यहां पर दो ट्रक मरम्मत के लिए आए थे। बताते हैं कि एक ट्रक का डीजल पाइप फटा था। इस बीच शार्ट सर्किट होने से ट्रक में आग लग गर्ई। जिसने बराबर में खड़े ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर में ही दोनोंं ट्रक धू-धूकर जलने लगे। गैराज में मौजूद लोगों ने जब नजारा देखा तो होश उड़ गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद सभी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक दोनों ट्रक पूरी तरह से जल चुके थे। गैराज के मालिक कमलेश शर्मा ने बताया कि करीब 25 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।