राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड एवं समाधान अभियान के संयुक्त तत्वाधान में चुप्पी-तोड़, हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित बाल मित्र केंंद्र में हुआ। जहां पर अभियान की डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने छात्राओं को बाल यौन शोषण की जानकारी दी। 



साथ ही रोकथाम व सुरक्षा के उपाय भी बताए। इसके अलावा पॉक्सो एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी। इस मौके पर सीओ सदर अंकित मिश्रा ने भी छात्राओं को विभिन्न कानून व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पिंक पेटिका के बारें में बताया। कार्यक्रम में शामिल ठैक्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ड्राइंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद सौम्या द्विवेदी ने सीओ व महिला कांस्टेबिल को सम्मानित किया। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।