राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखीमपुर खीरी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच तीन दिवसीय 73वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभांरंभ हो गया। पदाधिकारियों ने सतरंगी गुब्बारे व कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया। 



जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में डीएम दुर्गा शक्तिनागपाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और गुब्बारे व कबूतर उड़ाए। इस मौके पर उन्होंंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक वकिास होता है। विजयी होने से ज्यादा अपनी जीत को बरकरार रखना भी जरूरी है।



 जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी से अनुशासित होकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक इशविंदर सिंह ने बताया कि जनपदीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी मंडल स्तर पर खेलेंगे। मंडलीय प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर तक लालपुर स्टेडियम में होगी। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।