राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.25 करोड़ किसानों को 4,985.49 करोड़ रुपये की 18वीं किश्त का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वेगॉल (वाशिम) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 2,25,91,884 किसानों के खाते में यह धनराशि सीधे भेज दी जाएगी।
इसके साथ ही 23.36 लाख लंबित किश्तों के 46.70 करोड़ रुपये का भुगतान भी किसानों के डेटा सुधार के बाद किया जाएगा। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसानों की आय में वृद्घि करने के लिए दिसंबर 2018 में यह योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत हर चार माह में किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के आरंभ से जुलाई 2024 तक उत्तर प्रदेश में 17 किश्तों के माध्यम से कुल 74,492.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
0 Comments