राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहाबाद-हरदोई। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक द्वारा श्री बाल रामलीला की शिव बारात शोभा यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गर्ई। सोमवार की रात नगर के प्रमुख मार्गो से निकली शोभायात्रा का कई स्थानों पर भक्तों ने स्वागत किया। शोभायात्रा में देवी देवताओं की मनोरम झांकियों के साथ अघोरियों का नृत्य  आकर्षण का केंद्र रहा। 



शिव बारात शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के सामने से हुआ। यहां पर पार्टी के संरक्षकों और पदाधिकारियों ने पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात शोभायात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी, गुलाब बैंड चौराहा, आरपीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक, सरदार गंज होते हुए कटरा पहुंची। शोभा यात्रा में भगवान शिव पार्वती के अलावा यमराज, इंद्रदेव, विष्णु जी, खाटू श्याम दरबार, सूरज चंद्रमा आदि देवी देवताओं की मनोरम झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।  इसके अतिरिक्त राज आर्ट ग्रुप मुरादाबाद व शाहजहांपुर के कलाकारों ने अघोरियों का नृत्य प्रस्तुत करके काफी वाहवाही लूटी। 



शिव बारात के आगे आगे चल रही नौका विहार की झांकी जिसमें राधा और कृष्णा चल रहे थे दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। गुलाब बैंड चौराहा, बैंक ऑफ़ इंडिया चौराहा सहित कई स्थानों पर भगवान शिव और पार्वती का जयमाल कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया।  इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता, संजय मिश्रा, राजीव गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, आदित्य गौतम, धीरू अवस्थी, बासु वर्मा सहित बड़ी संख्या में कमेटी के लोग मौजूद रहे।