राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

गोला लखीमपुर खीरी। अधीक्षण अभियंता पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए संविदा कर्मचारियों ने हाइडिल परिसर पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी की। जिस कारण परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। 



सोमवार को तमाम संविदा कर्मचारी हाइडिल परिसर में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने पहुंचे। यहां पर सभी दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविद कर्मचारी के जिलाध्यक्ष धु्रव कुमार मिश्रा का कहना था कि अधीक्षण अभियंता आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हैं। विरोध करने पर धमकाने पर आमादा हो जाते हैं। उनकी इस आदत की वजह से कर्मचारी को खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। काफी देर तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं अधीक्षण अभियंता का कहना है कि वह लखनऊ से वापस आ रहे हैं। कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी करता हूं।