राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। आगामी दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौैन ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने मेला व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।



बुधवार की देर शाम डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने फोर्स के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान वह लगातार व्यापारियों व आम लोगों से बात करते चल रहे थे। साथ ही सभी से त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की भी अपील की। मेला व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा का खाका खींचा। कहा कि ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। अगर जरूरत हो तो अधिक फोर्स के लिए कमेटी के पदाधिकारी संबंंधित थाने से मांग कर सकते हैं।