राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।
बेनीगंज-हरदोर्ई। संडीला से सवारियां लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गर्ई। हादसे में बस में सवार करीब छह सवारियां घायल हो गर्ई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गर्ई। राहगीरों ने पुलिस की मद्द से घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी कोथावा में भर्ती कराया।
हादसा बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में कोथावा संडीला मार्ग पर लालपुर गांव के पास हुआ। दरअसल संडीला से सवारियों को लेकर एक बस आ रही थी। लालपुर गांव के पास रफ्तार तेज होने के कारण अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गर्ई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सवारियां बचाव के लिए चिल्लाने लगी। हादसे में बस में सवार बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अटिया मझिगवा निवासी मनोज, सर्वेश, सर्वेश पुत्र अर्जुन सिंह, जनपद लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी राधा, साक्षी घायल हो गईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा में भर्ती कराया।
0 Comments