राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विरोध-प्रदर्शन के नाम पर किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा किसी भी जाति, धर्म, समुदाय, देवी-देवता, महापुरूष व साधु-संतों पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक की। कहा कि शारदीय नवरात्रि तथा विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच सम्पन्न होना चाहिए। यह प्रत्येक जनपद तथा प्रत्येक थाने को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाए। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। मुख्यमंत्री जी ने महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग की जाए।