राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। चिनहट थाने में पुलिस कस्टडी में मरने वाले मोहित पांडेय के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मद्द देने का आश्वासन दिया। साथ ही मोहित के तीनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार द्वारा उठाने का आश्वासन दिया।
वहीं मोहित की पत्नी ने दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीएम ने आश्वासन दिया कि किसी भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इस मुलाकात के बाद चिनहट के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं चौकी प्रभारी पर भी गाज गिरना तय है। इसके अलावा पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेजी जाएगी। वहीं मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, हाथ और पैर में चोट के निशान मिले हैं लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जिस कारण जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। बताते चलें कि चिनहट पुलिस एक झगड़े के मामले में मोहित पांडे शनिवार को थाने ले गई थी। पुलिस कस्टडी में उसकी हालत खराब हो गई थी। पुलिस मोहित को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है।
0 Comments