राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

सवायजपुर-हरदोर्ई। लेखपाल की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को कानूनगो ने धमका दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों को गालियां देने के साथ ही जूते से मारने तक की धमकी दे डाली। इसके बाद ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर कानूनगो की शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है।



बीते माह सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कटियारी इलाके में रामगंगा नदी में भीषण बाढ़ आई थी।  बाढ़ के पानी से कटियारी क्षेत्र की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई। किसानों को शासन द्वारा मिलने वाली बाढ़ राहत की फीडिंग का कार्य इन दिनों लेखपाल के द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर शासन से किसानों को मुआवजा मिलेगा। आरोप है कि लेखपाल किसानों से पांच-पांच सौ रुपये की मांग कर रहा है। इंकार करने वाले किसानों का नाम लिस्ट में नहीं लिखा जा रहा हैै। जिस पर गुरुवार को किसानों ने एसडीएम सवायजपुर को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल की शिकायत की थी। एसडीएम ने इस संबंध में किसानों से कानूनगो से मिलने को कहा। जिस पर ग्राम बेजीडोर निवासी मंगल सिंह, नन्हीं, बबलू, सोमवती, नारायण वीर, सोनू, दानवीर, संतोषी, सत्येंद्र, शिखा, बलवान सिंह, किशन, विजय बहादुर, मचल सिंह कानूनगो राजेश शुक्ला से मिलने उनके चेंबर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने जब एसडीएम के आदेश का हवाला देते हुए लेखपाल की शिकायत की तो कानूनगो भडक़ गए। गालियां बकने के साथ ही ग्रामीणों को जूते से मारने की धमकी तक दे डाली। बाद में ग्रामीणों को चेंबर से भगा दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है।