राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। जिलेभर में भीख मांगने वाले बच्चों को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। ताकि वह पढ़-लिखकर बेहतर जीवन जी सके। इसके लिए जिलाभर में अभियान चलाकर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा।  इन बच्चों को स्पांसर योजना से जोड़ा जाएगा। 



इस संबंध में मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब ने आयुक्त सभागार कार्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि बेसहारा, गरीब व भीख मांगने वाले बच्चों के लिए कई योजना चलाई हैं। ऐसी ही एक स्पांसर योजना है। मंडलायुक्त ने बताया समाज कल्याण व डूडा द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। इन बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ताकि वह भीख मांगना छोड़कर बेहतर जीवन जी सके। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी ऐसे बच्चों का जीवन संवारने के लिए अपने स्तर पर काम करें। बच्चों को चिन्हित कर उनकी हर संभव मद्द करें। बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व एडीएम अमित कुमार आदि मौजूद रहे।