राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पुरानी बस्ती थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की फिटनेस चेक करने के लिए उनसे सीटी बजवाई। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया। एक स्थान पर दुर्गा पंडाल की ऊंचाई बिजली के तारों तक होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कमेटी के पदाधिकारियों से उन्होंने पंडाल की लंबाई कम करने को कहा।
बुधवार की देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह पुरानी बस्ती थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने माले सभी रिकार्ड चेक किए। सीसीटीएनस रूम का भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मालखाने में रखे मुकदमों के सबूतों को भी देखा। साथ ही उनके सही तरीके से रख-रखाव के आदेश दिए ताकि कोर्ट में परेशानी न हो। इसके अलावा मौजूद पुलिस कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने सिपाहियों की फिटनेस परखी। इसके लिए उन्होंने सभी सिपाहियों से करीब पांच मिनट तक सीटी बजाने को कहा। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया। खासतौर पर दुर्गा पूजा व रामलीला के लिए सजे पंडालों को देखा। एक स्थान पर पंडाल इतना ऊंचा था कि वह बिजली के तारों से छू रहा था। जिस पर उन्होंने कमेटी के सदस्यों को बुलाया। कहा कि ऐसे कोई भी हादसा हो सकता है, लिहाजा पंडाल की ऊंचाई को कम किया जाए।
0 Comments