राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। शहर पहुंचे पूर्व सांसद व डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज क्षत्रिय समाज के सामने नकारात्मक परिस्थितियां अधिक हैं। लिहाजा क्षत्रिय समाज धैर्य से काम करें, हमें इस वक्त कर्म करने की जरूरत है।
उन्होंने अपने भाषण में रामधारी सिंह दिनकर व गोस्वामी तुलसीदास समेत अन्य कवियों का उल्लेख करते हुए मौजूद लोगों को मोटीवेट करने का प्रयास किया। कहा कि सकारात्मक सोच से हम नकरात्मक परिस्थितियों पर विजय हासिल कर सकते हैं। क्षत्रिय समाज को यह बात समझने की जरूरत हैं। समाज के हर व्यक्ति को अपना कर्म करते हुए आगे बढऩे की जरूरत है। उन्होंने कई कविताओं के जरिए क्षत्रिय समाज के लोगों को हौसला देने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान उन्होंने राजनीतिक विवादों से दूर रहने की भरसक कोशिश की। पर अंत में उन्होंने पिछले दो सालों का जिक्र किया। कहा कि मै झुक जाता तो विवाद खत्म हो जाता लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाता। वहीं कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
0 Comments