राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

गोंडा। रिश्तेदार की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 



मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा पाठक पुरवा का है। यहां पर रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी बेटी नारी ज्ञान स्थली स्कूल की छात्रा थी। रिश्तेदार में आने वाला एक युवक काफी समय से बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा के भाई ने इसकी जानकारी होने पर अपनी बहन व जीजा से शिकायत भी की थी लेकिन युवक हरकतों से बाज नहीं आया। ग्रामीण के अनुसार इस मामले में उसने पुलिस में भी शिकायत की थी। युवक की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें इस बात का जिक्र है। पुलिस के अनुसार पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।