राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हो रही 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने यहां पर पहले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद उन्होंने रोइंग प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आनंद लिया। बाद में उन्होंने विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रही है। विभिन्न वर्ग के खिलाडिय़ों को प्रदेश सरकार की ओर से सहायता राशि भी दी जा रही है। अभी तक 140 खिलाडिय़ों को यह राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई के साथ ही खेलों में रुचि लेते हैं उनके अंदर नकारात्मक भाव नहीं आते हैं। इस मौके पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्रवण कुमार निषाद, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव व एमएलसी पवन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments