राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। कुबेरलाल जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले डांडिया नाइट महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए बच्चों ने ऑडीशन दिया। बच्चों ने डांस व रैंप वॉक पर अपनी प्रतिभा दिखाई। 



यह महोत्सव 12 अक्टूबर को अग्रवाल धर्मशाला में होगा। इसके लिए रविवार को टीएन किड्स जोन स्कूल में ऑॅडीशन लिया गया। जिसमें करीब तीस बच्चों ने हिस्सा लिया। जज के रूप में जेम्स स्कूल से प्रीतिमा जैन व नटराज एकाडमी से शिवा सर मौजूद रहे। इस मौके पर निरमा देवी, प्रशांत गुप्ता, नितिन, चेतन शुक्ला, सुमित श्रीवास्तव, आभाष कुमार, अमित कुमार और मनु शुक्ला आदि मौजूद रहे।