राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बांदा। जिले में बालू की खदान चालू होते ही खनन माफिया भी एक्टिव हो गए हैं। इतना ही नहीं माफिया और उनके गुर्गे दबंगई पर  उतारू हो गए हैं। असलहों के दम पर गुर्गे जबरन बालू से भरे ट्रक किसानों के खेतों से निकाल रहे हैं। अगर कोई किसान विरोध करता है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है।



शुक्रवार को बेंदा खंड संख्या तीन के तमाम किसान इसी समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को अपना दुखड़ा सुनाया। उनका कहना कि साहब असलहों के दम पर माफिया किसानों को धमका रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल चौपट हो रही है। जिस पर डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।