राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। देश की सर्वोच्चतम संस्था हिंदी अकादमी दिल्ली की ओर से गीतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 अक्टूबर यानि शरद पूर्णिमा के मौके पर हिंदी अकादमी दिल्ली में होगा। 



जिसमें मशहूर कवि काव्यपाठ करेंगे। इस आयोजन में काव्यपाठ के लिए गीतकार पवन प्रगीत को भी निमंत्रण भेजा गया है। पवन प्रगीत ने बताया कि उने अलावा डॉ. विष्णु सक्सेना, डॉ. राजीव राज, गजेंद्र प्रियांशु, प्रवीण पांडेय, अल्पना आनंद, सान्या राय व शीतल वाजपेई भी को आमंत्रित किया गया है।