राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

मल्लावां-हरदोई। शनिवार को आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने समस्याएं सुनीं। एक बार फिर फरियादियों ने अधिकारियों के सामने समस्याओं का पुलिंदा रख दिया। किसी ने भूमि पर हुए अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया तो कोई राशन कार्ड न बनने से परेशान दिखा। मुआवजे से लंबित मामले भी डीएम के सामने आए। 






जिस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे में अधिग्रहण की गई भूमि में तमाम किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। लिहाजा जल्द सभी को मुआवजे की धनराशि दी जाए। भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर डीएम ने कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर जांच कर कब्जा हटवाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राशन कार्ड न बनने पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से जवाब मांगा। साथ ही कहा कि सभी पात्रों के राशन कार्ड समय से बनवाए जाएं। वहीं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास विहीन लोगों के नाम पात्रता सूची में शामिल किए जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉॅ. रोहताश कुमार, एसडीएम राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।